Advertisement
सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट

अब नगुएन दो महीने बाद संतान को जन्म देने वाली है। इसके चलते नगुएन की मौत
की सजा को अब आजीवन कारावास में बदल दिया गया है। वियतनाम के मुताबिक किसी
भी प्रैग्नेंट अपराधी को मौत की सजा नहीं दी जा सकती।
इस पूरे प्रकरण में जेल के चार अधिकारियों को कोताही बरतने के आरोप में
निलंबित कर दिया गया है। वियतनाम में ये पहली बार नहीं हुआ है कि जेल में
किसी प्रैंग्नेंट अपराधी की मौत की सजा इस तरह आजीवन कारावास में बदली गई
हो।
2006 में थी ओआंग नाम की महिला ने भी जेल में रहते हुए यही रास्ता अपनाया
था। तब उसकी बहन ने एक गॉर्ड को 50 पाउंड देकर एक पुरूष कैदी को उसकी बैरक
में जाने देने के लिए कहा था। 2007 में होओ बिन्ह प्रांत में भी जेल के दो
सुरक्षाकर्मियों को एक महिला कैदी को ऎसे ही पुरूष कैदी से मिलने देने का
दोषी पाया गया था। दोनों सुरक्षाकर्मियों को 5 साल कैद की सज़ा सुनाई गई
थी।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
