Advertisement
ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध

वहीं तीसरे स्थान पर 21 किलो दूध देने वाली भैंस काबिज रही।
इस भैंस के मालिक रामफल का कहना है कि वो मुर्राह नस्ल की भैंस से धन्य हो
गए है। उन्होनें इसका नामकरण भी किया हुआ है जिसे वो प्यार से देवी कहकर
बुलाते है। उसने बताया कि गत वर्ष ने उसकी देवी ने 26 किलो 300 ग्राम दूध
देकर रिकार्ड बनाया था ओर आज उसने 29 किलो 483 ग्राम दूध देकर पिछले
रिकार्ड को तो़ड दिया है।
इसके लिए गत वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने झज्जर में 51 हजार रूपए देकर सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि गत वर्ष उनकी भैंस की कीमत 56 लाख रूपए लग चुकी थी और अब रोहतक के देवेन्द्र कोच एक ओडी ग़ाडी देने के लिए कह दिया है लेकिन वह अपनी भैंस को नहीं बेचेंगे। वो अपनी भैंस को चना, हरा चारा, खल बिनौले व मेथी भरपूर मात्रा में खिलाते हैं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा.जयसिंह ने बताया कि तीन दिवसीय दुध प्रतियोगिता में 6 भैंसो ने हिस्सा लिया था जिसमें रामफल की भैंस ने हरियाणा भर में प्रथम स्थान हासिल किया है जो कि एक रिकार्ड कायम किया है। शायद ही कोई ऎसी भैंस होगी जो इतनी मात्रा में दूध दे सकती हो।
इसके लिए गत वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने झज्जर में 51 हजार रूपए देकर सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि गत वर्ष उनकी भैंस की कीमत 56 लाख रूपए लग चुकी थी और अब रोहतक के देवेन्द्र कोच एक ओडी ग़ाडी देने के लिए कह दिया है लेकिन वह अपनी भैंस को नहीं बेचेंगे। वो अपनी भैंस को चना, हरा चारा, खल बिनौले व मेथी भरपूर मात्रा में खिलाते हैं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा.जयसिंह ने बताया कि तीन दिवसीय दुध प्रतियोगिता में 6 भैंसो ने हिस्सा लिया था जिसमें रामफल की भैंस ने हरियाणा भर में प्रथम स्थान हासिल किया है जो कि एक रिकार्ड कायम किया है। शायद ही कोई ऎसी भैंस होगी जो इतनी मात्रा में दूध दे सकती हो।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
