Advertisement
18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!

इलाहाबाद। यदि आपको कहा जाए कि किसी पुरूष के पेट में गर्भ ठहर गया, तो क्या आप यकीन करोेगे। आपको सुनने में यह जरूर अजीब लगेगा। लेकिन यूपी के इलाहाबाद में एक ऎसी ही घटना सामने आई है। एक ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से अविकसित बच्चा निकाला गया। डॉक्टरों के मुताबिक, ऎसी बीमारी को "फिटस इन फिटू" कहा जाता है।
हरियमपुर गांव के नरेन्द्र (18) को पेट में दर्द के बाद जब उसका अल्ट्रासाउंड करवाया गया तो पता चला कि उसके पेट में अविकसित भ्रूण पल रहा है। यह भ्रूण 18 साल से उसके पेट में था।
उसकी सर्जरी करने वाले डॉ. राजीव ने कहा कि नरेंद्र जब अपनी मां के गर्भ में था, उसी वक्त मां के गर्भ में
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
लखनऊ
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
